बिना नंबर के WhatsApp कैसे चलाएं

Bhopal Samachar
व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए हमें अपने फोन का नंबर का उपयोग करना पड़ता है। यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना किसी मोबाइल नंबर के भी इस मैसेजिंग ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे :

बिना किसी नंबर से व्हाट्सएप यूज कर सकने के लिए कुछ आसान तरीकों को अपनाना होगा। तकनीकी भाषा में कहें तो यह कुछ ट्रिक्स हैं जिन्हें आजमा कर आप अंत में बिना कोई आधिकारिक नंबर दर्ज किये व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे किया जा सकता है इसे उपयोग
सबसे पहले तो यदि आपके पास एंड्रायड फोन है और उसमें पहले से ही व्हाट्सएप मौजूद है, तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
अब इसके बाद दोबारा से व्हाट्सएप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।
व्हाट्सएप दोबारा इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन फ्लाइट मोड पर डाल दें। इससे आपके फोन में मौजूद बाकी सभी एप्स बंद हो जाएंगी।
अब व्हाट्सएप को खोलें और उसमें अपना नंबर डालें। जैसे ही आप नंबर डालेंगे तो एप नंबर तो अपना लेगा लेकिन फ्लाइट मोड होने के कारण कोई मैसेज नहीं भेज पाएगा।
अब प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप को वैरिफिकेशन पूरा करना जरूरी है तो वह दूसरे तरीके से यूजर को वैरिफाई करेगा। अब वो ‘वैरिफाई थ्रू एसएमएस’ पूछेगा।
जैसे ही यह मैसेज फ्लैश हो आप अपने नंबर की जगह अपन ई-मेल आई डी डाल दें और ‘सेंड’ पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही 2 सेकेंड में उसे ‘कैन्सिल’ करें, इसके जरिये व्हाट्सएप ऑथोराइजेशन प्रोसेस को बंद कर देगा।
अब आगे बढ़ने के लिए आपको एक अन्य एप स्पूफ टेक्स्ट मैसेज की जरूरत होगी।
इस एप को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे कि कंट्री कोड अथवा मोबाइल नंबर और आपका ई-मेल पता।
यह सभी जानकारी भरने पर यह एप आपके लिए एक स्पूफ नंबर क्रिएट कर देगा। इसी नंबर को आप अपने दोस्तों से बांटकर व्हाट्सएप पर चैट कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!