0% EMI पर कीजिए आॅनलाइन शॉपिंग

ऋतंकर मुखर्जी/आत्मदीप रे, कोलकाता। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से ऑनलाइन शॉपिंग आपके लिए आसान हो सकती है। इसके लिए नॉन-बैंकिंग फाइनैंस कंपनियां (एनबीएफसी) जीरो इंट्रेस्ट वाली ईएमआई स्कीम शुरू करने जा रही हैं। अभी यह ऑप्शन सिर्फ फिजिकल स्टोर से सामान खरीदने वालों को ही मिलता है।

कन्जयूमर्स को ऑनलाइन शॉपिंग में ईएमआई का ऑप्शन फाइनैंशल इयर 2015-16 के पहले 6 महीनों से मिलने लगेगा। बजाज फाइनैंस इसकी तैयारी कर रही है। वह इन ट्रांजैक्शंस के लिए पेमेंट गेटवे डिवेलप करने में जुटी है। दूसरी एनबीएफसी भी ऐसी स्कीम लाने की सोच रही हैं। बजाज फाइनैंस में कन्जयूमर बिजनस के प्रेजिडेंट देवांग मोदी ने कहा, 'हम बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स से जीरो पर्सेंट ईएमआई स्कीम के लिए बात कर रहे हैं। अभी इसे फाइनल किया जा रहा है। इसके लिए बैक एंड टेक्नॉलजी बदलनी होगी।' अभी ऑनलाइन शॉपिंग के मौजूदा पेमेंट गेटवेज क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग को सूट करते हैं। ज्यादातर ई-कॉमर्स साइट्स कैश ऑन डिलिवरी सर्विस भी ऑफर करती हैं।

एक अनुमान के मुताबिक, स्मार्टफोन, टेलिविजन, हाउसहोल्ड अप्लायंस और दूसरे कन्जयूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स की फाइनैंस स्कीम के जरिये फिजिकल स्टोर्स से 30-35 पर्सेंट सेल्स होती है। वहीं भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाले ई-कॉमर्स मार्केट्स में से एक है। अभी इसका बाजार यहां 2.9 अरब डॉलर है, जिसके 2020 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बारे में पैनासोनिक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि एनबीएफसी के ऑनलाइन शॉपिंग पर जीरो पर्सेंट ईएमआई स्कीम लाने से इस तरह की खरीदारी का ट्रेंड और बढ़ेगा। शर्मा ने कहा, 'ईएमआई स्कीम को भारतीय कन्जयूमर्स बहुत पसंद करते हैं। अगर ऑनलाइन शॉपिंग में इंट्रेस्ट रेट खत्म हो जाता है तो इससे ई-कॉमर्स का बाजार और बढ़ेगा।'

बजाज फाइनैंस के पास मौजूदा 60 लाख कस्टमर्स के 'नो योर कस्टमर' डेटा और दूसरे डिटेल हैं। सबसे पहले इन कस्टमर्स को ही जीरो पर्सेंट ईएमआई स्कीम की सुविधा मिलेगी। उसके बाद कंपनी सभी कस्टमर्स को यह सर्विस ऑफर करेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें पोस्ट डेटेड चेक या सामान की डिलिवरी के वक्त डिलिवरी पर्सन को डायरेक्ट बैंक डेबिट मैंडेट देना होगा। अभी कन्जयूमर्स क्रेडिट कार्ड के जरिये ई-कॉमर्स पर ईएमआई स्कीम का लाभ ले सकते हैं, लेकिन इस पर उन्हें इंट्रेस्ट रेट देना पड़ता है। बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर सालाना 12-15 पर्सेंट का ब्याज लेते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!