ग्वालियर। लायंस क्लब इंटरनेशनल रीजन-10 की रीजनल कॉन्फ्रेंस "राइजिंग' होटल रीजेंसी स्क्वायर में आयोजित की गई। इसमें सालभर सबसे ज्यादा सोशल एक्टिविटी और अवेयरनेस प्रोग्राम कराने वाले लायंस क्लब ग्वालियर को सबसे ज्यादा अवार्ड दिए गए। दूसरे स्थान पर लायंस क्लब प्रेरणा और तीसरे स्थान पर लॉयनेस क्लब ग्वालियर रहा। कार्यक्रम में सबसे ज्यादा एक्टिविटी के लिए क्लबों को सम्मानित किया गया।
साथ ही बेहतर कार्य के लिए क्लब प्रेसीडेंट आैर सेक्रेटरी का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुमेर जैन मौजूद रहे। मुख्य वक्ता मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन गोविंद शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजन चेयरपर्सन निरपाल सिंह कुशवाह ने की।
इनका हुआ सम्मान
आउट-स्टैंडिंग प्रेसिडेंट शशिदत्त गगरानी, एक्सीलेंट प्रेसिडेंट रश्मि टावरी, सुमन मदान, बेस्ट जोन चेयरपर्सन जुबेर रहमान और आशा बलौदी।