मण्डला। जिले में कार्यरत अध्यापकों को तीन माह से और अतिथि शिक्षकों को 10 माह से वेतन नहीं मिला था। इस समस्या को लेकर राज्य अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर श्री लोकेश जाटव को ज्ञापन सौंपा था और सहायक आयुक्त डाॅ संतोष शुक्ला से मुलाकात की थी।
अधिकारियों ने इस पर त्वरित कार्यवाही कर संकुल और विद्यालयों के डी.डी.ओ. हेड की मेपिंग 52 से बदलकर 74 और 75 हेड में मेपिंग कराकर अध्यापकों और अतिथि शिक्षकों का वेतन सुनिश्चित कराया। सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा नये वेतन हेड की जानकारी भी दूरभाष द्वारा डी.डी.ओ. की दी गई है। राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने कलेक्टर और सहायक आयुक्त को धन्यवाद ज्ञापित किया है। यद्यपि संघ ने चिंता व्यक्त की है कि ग्लोबल बजट में आवंटन समाप्त होने पर पुनः वेतन की समस्या बन सकती है संघ ने जिले के सभी डी.डी.ओ. से आग्रह किया है कि वे तत्काल कोषालय में वेतन देयक प्रस्तुत करें।