12वीं का गणित का पेपर आउट, वाट्सअप पर बंटा

इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा मजाक बनकर रह गई है। परीक्षा के पहले ही बच्चों के मोबाइल फोन में हुबहू पेपर आ रहा है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2 बजे बारहवीं का गणित का पेपर विद्यार्थियों के पास पहुंच चुका था। इस बारे में अधिकारियों ने कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है।

लगातार बोर्ड के सभी पेपर वाट्सएप के जरिए आउट होने की बातें उजागर हो रही हैं। इसके बावजूद अब तक न तो मंडल ने इस बारे में कोई जानकारी जुटाई न ही अफसर इस तरफ ध्यान दे रहे हैं। नाम न बताने की शर्त पर परीक्षार्थियों ने बताया कि कोचिंग सेंटर के जरिए पेपर आ रहे हैं। कोचिंग वालों के पास पेपर कैसे आए इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन पेपर एकदम हुबहू आ रहा है जिसमें प्रश्नों का क्रम भी समान है। इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी किशोर शिंदे ने कहा कि लोगों के जरिए पेपर आउट होने की बातें तो पता लग रही हैं, लेकिन हमारे पास कोई प्रमाण नहीं है। और न ही अब तक कोई शिकायत आई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!