ठोकर खा बैठे हड़ताली कटारे, 12 टांके आए

भोपाल। सत्यदेव कटारे जब से नेताप्रतिपक्ष बने हैं, उनके साथ ऐसी छोटी छोटी दुर्घटनाएं अक्सर हो रहीं हैं। आप इसे दुर्भाग्य कह सकते हैं या शायद आदत नहीं रही इस तरह की गतिविधियों की। फिलहाल खबर यह है कि विधानसभा में हड़ताल कर रहे सत्यदेव कटारे ठोकर खाकर गिर गए। उन्हें 12 टांके आए हैं।

नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने बुधवार को गर्भग्रह से बाहर आते ही धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया था। उधर, देर रात कटारे विधानसभा परिसर में गिर पड़े, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें 12 टांके लगे हैं। जबकि विधानसभा के अधिकारी 4 टांके बता रहे हैं। उनकी पत्नी और परिजन तथा विधानसभा अध्यक्ष भी उन्हें देखने विधानसभा पहुंच गए।

इस बीच विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा ने कटारे से मुलाकात की और कहा कि यह भवन राजनीतिक अखाड़े के लिए नहीं है, इसे जल्दी खाली कर दीजिए। वहीं, यादव ने कहा कि हमारे 34 विधायक गर्भगृह में धरने पर बैठे हुए हैं, जिनकी संख्या निरंतर बढ़ रही है। विधानसभा में भीतर जाने की जिद पर अड़े कांग्रेसियों की भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा तो वे सड़क किनारे ही धरने पर बैठ गए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!