---------

12वीं का पेपर निरस्त क्यों नहीं किया: हाईकोर्ट ने पूछा सवाल

ग्वालियर। कक्षा 12वीं के बायलॉजी का पेपर वॉट्सएप पर आने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर शासन से जवाब मांगा है और पूछा है कि जब पेपर वाट्सएप पर चल रहा था तो उसे निरस्त क्यों नहीं किया गया।

आलोक रघुवंशी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। याचिका में बताया गया कि 12वीं कक्षा का बायोलॉजी पेपर सुबह वॉट्सएप पर आ गया था, जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई। वाट्सएप पर ऐसी भी सूचनाएं चल रही थीं कि पेपर 50 हजार रुपए में बेचा गया था। कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन देकर परीक्षा निरस्त करने की भी मांग की गई, लेकिन प्रसासन ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे नकलचियों को बढ़ावा मिल रहा है। न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल ने याचिका की सुनवाई करते हुए शासन, कलेक्टर व शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किए हैं और पेपर निरस्त नहीं करने पर जवाब मांगा है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });