बालाघाट। मध्यप्रदेश के 26 जिलो में पेरामेडिकल कालेजों में लगभग 100 करोड़ रूपयों की छात्रवृत्ति वितरण में घोटाले का मामला प्रकाश मे आया है जिसकी जांच आर्थिक अपराध अनुसाधन विभाग को सौपी गई है।
बालाघाट जिला भी इन 26 जिलों में शामिल है जहां प्रथम दृष्टया जांच में जिले की 13 संस्थाओं को जांच के दायरे में लिया गया है जिनमें छात्रवृत्ति वितरण में घोटाले किये जाने के तथ्य जांच में पाये गये है। इन कालेजों में पढने वाले अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति वितरित की गई है।
इस संबंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री एस एस मरकाम के अनुसार छात्रवृत्ति वितरण के मामले में अनियमितता बरतने वाले 13 पैरामेडिकल कालेजों को नोटिस भेजकर उनसे तत संबंध में जानकारी मांगी गई है जिन कालेजों को नोटिस जारी किये गये है उनमें बालाघाट पैरामेडिकल बालाघाट, श्रीलक्ष्मीकांत पैरामेडिकल लांजी, अग्रसेन पैरामेडिकल बालाघाट, अनुदीश पैरामेडिकल बालाघाट, स्वयंश्री पैरामेडिकल बालाघाट, सांई पैरामेडिकल बैहर, इंडिया पैरामेडिकल बैहर, डी.पी.पैरामेडिकल बालाघाट, डी.पी. पैरामेडिकल वारासिवनी, डी.पी. पैरामेडिकल कटंग, यशपाल पैरामेडिकल लालबर्रा, यशपाल पैरामेडिकल वारासिवनी के नाम शामिल है