भोपाल। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एसटीएफ 15 मार्च तक चालान पेश नहीं कर पाएगी। वो जांच के लिए और अधिक समय मांगेगी। पता चला है कि वो महज 10-12 मामलों में ही पूरक चालान पेश कर पाएगी।
जबलपुर हाईकोर्ट ने इन मामलों में 15 मार्च तक पूरक चालान पेश कर जांच खत्म करने के लिए एसटीएफ और एसआईटी को निर्देशित किया था। एसटीएफ का दावा है कि अब तक महज छह मामलों में जांच खत्म कर अंतिम चालान पेश किए जा सका हैं। तय समय सीमा में 10-12 मामलों के अंतिम चालान पेश किए जा सकेंगे। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक अब तक करीब चार सौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। इनमें ज्यादातर स्कोरर हैं, जो दूसरे प्रदेशों से मप्र में आयोजित परीक्षाओं में शामिल होने आए थे। इनकी गिरफ्तारी पूरी हो पाने की दलील देते हुए एसटीएफ हाईकोर्ट से समय मांगने की तैयारी में है। बुधवार दोपहर एसआईटी में हुई बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया।