नई दिल्ली। भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने 2015 में कुल 20 लाख नौकरियां पैदा करने की बात कही है। यह नौकरियां मुख्यत: लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में दी जाएंगी।
फ्लिपकार्ट के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (मार्केटप्लेस) अंकित नागोरी ने बताया कि हमारे पोर्टल पर विक्रेता प्रत्यक्ष तौर पर अपने-अपने क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने के लिए जिम्मेदार होंगे। वास्तव में, ई-कॉमर्स सपोर्ट सुविधा जैसे मर्चेंडाइजिंग, खरीदी, पैकेजिंग और कैटालॉगिंग में पिछले एक साल में 75,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार दिए गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि पुराने ट्रेंड को देखते हुए फ्लिपकार्ट को पूरा भरोसा है कि वह इस साल 20 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर का तेजी से विकास होने से सभी क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। पिछले साल ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में तकरीबन 5 लाख लोगों को रोजगार हासिल हुआ है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता के मुताबिक, हमारे साथ 33,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं। बिजनेस और ई-कॉमर्स इंडस्ट्री की तेजी को देखते हुए हम बड़े पैमाने पर नियुक्तियां भी करेंगे। हमारा मुख्य फोकस टेक्नोलॉजी पर है।
आईटी सेक्टर के संगठन नैस्कॉम के मुताबिक, भारत में ई-कॉमर्स सेक्टर साल 2010 के बाद से सालाना 25 फीसदी की ग्रोथ के साथ बढ़ रहा है। फिलहाल यह इंडस्ट्री 14 अरब डॉलर की है।