ग्वालियर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदरगढ़ दतिया के लांच गांव में किसानों के बीच पहुंचकर ओलावृष्टि से हुये नुकसान को देखकर किसानों से कहा कि केन्द्र एवं प्रदेष सरकार व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की सरकार है, जिसे किसानों की चिंता नही हैं।
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को आपदा कोष से 22 सौ करोड़ रूपये दिये थे मगर 10 सालों में भाजपा सरकार किसानों का यह पैसा खा गई। श्री सिंधिया ने आगे कहा कि आज के समय में सबसे से ज्यादा मुसीबत में देष का किसान हैं। मगर सरकार को किसानों की चिंता नही हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि मैं आपकी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लडूंगा और हक दिलाकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी सर्वे दल आये, उससे रिपोर्ट की प्रति जरूर मांगें। क्योंकि दतिया पहुंचकर रिपोर्ट बदल दी जाती है। किसानों को पहले भी मुआवजा नहीं मिला था अब भी नहीं मिलेगा। सिंधिया ने कहा कि जब कांग्रेस 72 हजार करोड़ रूपये की ऋण माफी योजना ला सकती है तो भाजपा 5 हजार करोड़ का ऋण तो माफ कर सकती है।