जनपद अध्यक्ष के जुआघर से 2 दर्जन नेतागण गिरफ्तार

जबलपुर। जबलपुर के जनपद अध्यक्ष संजय पटेल के गाडरखेड़ा स्थित खेत में जमी जुए की फड़ में पुलिस ने छापा मारा। इस फड़ में संजय पटेल के भाई सुनील व सुशील पटेल, पूर्व कांग्रेस पार्षद जित्तू ठाकुर के अलावा भाजपा-कांग्रेस के कई नेता जुआ खेलते पकड़े गए। जिनके कब्जे से पुलिस ने 52 हजार रुपए जब्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से पुलिस को खबर मिल रही थी कि जनपद अध्यक्ष संजय पटेल के खेत में जुआ फड़ चल रहा है। तीन बार पुलिस ने प्रयास किए लेकिन हर दफा खबर लीक होने पर पुलिस असफल हो रही थी। लेकिन रविवार को पुख्ता जानकारी मिलने पर बरेला थाना प्रभारी प्रदीप जैन, बरगी थाना प्रभारी कुशवाहा और सीएसपी ओमती स्कवॉड के अखिलेश पांडे, रुस्तम अली व नरेश पासी के साथ 12 लोगों की टीम बरेला पहुंची। जहां गाडरखेड़ा के उस खेत की घेराबंदी की गई जहां जुआ खेला जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने सबसे पहले संजय पटेल के भाई सुशील और सुनील के साथ लालमाटी निवासी पूर्व कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र जित्तू ठाकुर को पकड़ा। इसके साथ ही बरेला और शहर के कई भाजपा-कांग्रेस के नेता भी पकड़े गए, लेकिन सभी ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। कुछ देर तक धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन पुलिस ने घटनाक्रम की वीडियोग्राफी शुरू कर दी जिसके बाद आरोपियों के हौंसले पस्त हुए और फिर सभी को थाने लाया गया। इस कार्रवाई में 25 आरोपियों के कब्जे से 52 हजार रुपए नकद जब्त किए गए हैं। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });