ब्रांड प्रमोशन पॉलिसी के चलते groupon.co.in मात्र 599 रुपए में 3 टीशर्ट का बंच आफर कर रहा है। प्रतियोगिता में बने रहने के लिए शॉपिंग साइट्स ऐसे लुभावने आफर्स कभी कभी दे दिया करतीं हैं। सौदा फायदे का हो सकता है, लेकिन हम सलाह देंगे कि कैश आन डिलेवरी की कंडीशन में ही आर्डर करें। एडवांस पेमेंट फिलहाल ना करें।
आफर देखने के लिए यहां क्लिक करें
yepme.com जैसे आनलाइन प्लेयर ने ब्रांडेड जूतों की सेल लगा डाली है। मात्र 499 रुपए में दर्जनों जूते उपलब्ध हैं। आप इस आफर पर भरोसा भी कर सकते हैं क्योंकि yepme.com भारत की भरोसेमंद आनलाइन शॉपिंग साइट है।
आॅफर पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें