नशीले पदार्थ की तस्करी कर रही ऐंबूलेंस में आग, 3 लोग जिंदा जल गए

नीमच से मनीष बागड़ी। नीमच-महू-नसीराबाद हाईवे पर ग्राम केसरपुरा थाना जावद के पास रात लगभग 3 बजे एक ऐंबूलेंस हादसे का शिकार हो गई। एक्सीडेंट के साथ ही ऐंबुलेंस में आग लग गई जिससे उसमें सवार 3 लोग जिंदा जल गए। एम्बुलेंस में मरीज नहीं बल्कि तस्करी का सामान भरा हुआ था।


घटना इतनी भीषण थी कि चंद मिनट में ही एंबुलेंस मौके पर ही खाक हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से रात में एक व्यक्ति को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला। ऐसे समय में 108 ऐंबुलेंस की उपयोगिता पर सवाल खडे हो गए हैं कि सूचना के बाद भी ऐंबुलेस मौके पर नहीं पहुॅंची।

वहीं बताया जा रहा है कि कथित ऐंबुलेंस में डोडाचूरा भरा था और गलत दिशा से आ रहे ट्राॅले से यह ऐंबुलेंस टकरा गई। प्रदेश में जबसे सरकार ने डोडाचूरा खरीदी पर प्रतिबंध लगाया है तभी से डोडाचूरा के चोरी होने के मामले बढ गए हैं। इतना ही नहीं ऐंबुलेंस की आड में तस्करी करने का चलन भी इन दिनों जोरों पर है। भीषण अग्निकांड और मौके पर ही लोगों की मौत यह सारा राजफाश करने के लिए काफी है कि तस्करी के लिए ऐंबुलेंस का उपयोग जमकर हो रहा है।

नीमच तथा मंदसौर जिले में इन दिनों अफीम के डोडो से अफीम निकालने का काम चल रहा है। कई खेतों में यह काम पूरा हो गया है और किसान द्वारा अफीम लेने के बाद डोडा खेत में खडा है, लेकिन खेतों में खडे डोडा के चोरी की घटनाओं में ईजाफा हो गया है। जिसके चलते तस्करी बढ गई है। तस्कर या तो चोरी का डोडा चूरा ले जा रहे हैं या फिर चोरी छिपे कतिपय किसानों से ओनेपौने दाम में डोडाचूरा खरीद कर 2 हजार रुपए किलो बेच रहे हैं। तस्करों को यह मोटी कमाई खूब रास आ रही है। जिले में नारकोटिक्स विभाग के साथ ही पुलिस का नारकोटिक्स विभाग भी पदस्थ है, लेकिन तस्करी को रोकने में विभाग ज्यादा सफल नहीं है। गंभीर दुर्घटना में बताया जा रहा है कि ऐंबुलेंस में साबुत डोेडे भरे थे और तस्करी के उददेश्य से वाहन को तीव्र गति से चलाया जा रहा था कि अचानक गलत दिशा से कार से भरा कंटेनर आ गया और दोनों वाहनों में भिडंत हो गई जिससे कंटेनर में भरी 8 नई कार भी जलकर राख हो गई। पुलिस ने डोडा मिलने के आधार पर तीनों मृत और एक घायल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8-15 में प्रकरण दर्ज किया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इन मरने वालों में दो लोग पुलिसकर्मियों के रिश्तेदार हैं, जबकि एक ड्रायवर और विद्यार्थी है। मृतक प्रशांत मिश्रा के काका मंदसौर जिले के सीतामउ थाने पर एएसआई है, जबकि घायल गौरव व्यास का भाई भी मंदसोर जिले के थाने पर तैनात है। दो अन्य मृतक ईश्वर यादव और दिनेश ग्वाला सहित चारों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। किया है। मामले में तस्करी के तार इन पुलिसकर्मियों से जोडकर भी देख रही है। वहीं उपयोग में ली गई ऐंबुलेंस को लेकर भी रेडक्रास मंदसौर से जुडे हो सकतें हैं।

मनीष बागडी नीमच
९९८१२१२१०२

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });