ग्वालियर। डबरा के पुराना गाड़ी अड्डा रोड़ पर निवासरत दिनेश गुप्ता पिपरसेनिया के निवास में अज्ञात बदमाशों ने अवैध हथियारों की दम पर दिनेश के पुत्र दीपक उर्फ दीपू और मुनीम उपेन्द्र साहू को धमकाकर करीब 3 लाख रूपये लूट लिये और फरार हो गये। बाद में पुलिस ने सक्रियता बर्तते हुये, एक डाॅक्टर के यहां भागदौड़ में लगी चोट की पट्टी करा रहे दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ लिया है। और पूछताछ कर रही है। व्यापारियों में इस घटना से दहशत है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से भयभीत व्यापारियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से लूट का पता लगाने व नगर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।