ग्वालियर। मालनपुर में गैस सिलेंडर बनाने वाली जय मारूति और जय अंजनिया गैस कंटेनर कंपनी के फैक्ट्री और हरीषंकर पुरम स्थित दफ्तर पर आयकर सर्वे की कार्यवाही के बाद कंपनियों के डायरेक्टर अषोक कुमार निगम और गोपाल निगम द्वारा कागजातों की जप्ती के बाद जय मारूति गैस से 3 करोड़ और अंजनिया गैस कंटेनर से 1 करोड़ की राषि सरेंडर की। सहायक आयकर आयुक्त नरेष चन्द्रा और राजेष गुप्ता के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में उक्त सरेंडर हुआ है। सरेंडर के बाद 31 मार्च से पहले 30 फीसदी टैक्स और सरचार्ज जमा करना होगा।