रेलयात्रियों को अब रिजर्वेशन के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे विभाग की ओर से आगामी एक अप्रैल से चार महीने पहले ही रेल टिकिट की बुकिंग करने की सुविधा शुरू कर दी है।
ऐसे में अब योजना बनाकर यात्रा करने वाले यात्रियों को रिजर्वेशन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए नए वित्तीय वर्ष से इस योजना को शुरू करने की तैयारी कर ली है और अब इसे एक अप्रेल से लागू कर दिया जाएगा। इस तिथि के बाद यात्री 120 दिन पहले अपना टिकट आरक्षित करा सकेंगे। इस सुविधा से टिकटों की कालाबाजारी थमने के आसार बने है, इसके अलावा यात्रियों को रिजर्वेशन में अधिक दुविधा नहीं होगी।
अभी यह है व्यवस्था
रेलवे विभाग की ओर से रेल यात्रियों के लिए वर्तमान में 60 दिन पहले रिजर्वेशन किया जाता है, लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। इससे यात्री 120 दिन पहले टिकिट बुक कर सकेंगे।
यह होगा फायदा
रेल यात्रियों को 4 महीने पहले रेल में रिजर्वेशन मिल जाने से उन्हें ना केवल चार महीने पहले रेल यात्रा की प्लानिंग कर सकेंगे, बल्कि उन्हें समय पर रिजर्वेशन से सीट भी मिल सकेगी। इससे रेलयात्रा सुविधापूर्ण होने के आसार बने हैं।