व्यापमं घोटाला: अब तक 6 आरोपियों की मौत

भोपाल। बहुचर्चित व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल यानि व्यापमं घोटाले में अब तक पांच आरोपियों की मौत गिरफ्तारी से पहले हो चुकी है। बुधवार को राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेष की मौत के बाद अब यह आंकड़ा छह तक पहुंच गया है।

खास बात यह है कि सभी छह मृतक दलाल थे। शैलेष पर संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में रुपए लेकर उम्मीदवारों को पास कराने का आरोप था। एसटीएफ की ओर से फरार आरोपियों के बारे में अपडेट जानकारी मंगलवार को एसआईटी को दी गई थी।

इसके मुताबिक व्यापमं की विभिन्‍न परीक्षा में अब भी 163 आरोपी एसटीएफ की पकड़ में नहीं आ सके हैं। इसकी वजह है इन्होंने जो पते आवेदन में दिए थे वो गलत थे। जबकि पांच उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है। इनमें दो व्यापमं की वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2013 और तीन मृतक वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2012 में आरोपी थे।

शैलेष की गिरफ्तारी की थी तैयारी
एसटीएफ शैलेष की करीब दो सप्ताह से तलाश कर रही थी। इसके लिए एसटीएफ लखनऊ भी गई थी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था। इसके बाद 19 मार्च को एसटीएफ ने लखनऊ स्थित शैलेष के पेट्रोल पंप पर नोटिस चस्पा किया था।

नोटिस में उसे एक सप्ताह के भीतर एसटीएफ के भोपाल स्थित मुख्यालय में पेश होने के निर्देश दिए थे। इस बीच एसटीएफ ने शैलेष को तलब करने के लिए नोटिस राजभवन भी भेजा था, लेकिन राजभवन में नोटिस लेने से इंकार कर दिया था।

सूत्रों के मुताबिक फरवरी में संविदा शाला शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेश किए चालान में नाम आने के बाद से ही शैलेष लखनऊ स्थित अपने घर नहीं जा रहा था। दूसरी ओर एसटीएफ के पास भी शैलेष के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!