75 शिक्षक जांचेंगे 3 लाख कॉपियां

Bhopal Samachar
जबलपुर। मॉडल स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने का काम 18 अप्रैल से शुरु हो रहा है। इस बार जिले में 10वीं- 12वीं की करीब 3 लाख उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। लेकिन कापियां जांचने सिर्फ 75 शिक्षक ही मिल पाए हैं।

बोर्ड परीक्षाओं सहित अन्य शैक्षिक व गैरशैक्षिक कार्यों में लगे वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याताओं में कुछ निर्देश के बाद भी मूल्यांकन कार्य में रुचि नहीं ले रहे जबकि अधिकांश को स्कूल प्राचार्य रिलीव नहीं कर रहे।

डीईओ को लिखा पत्र
मूल्यांकन प्रभारी वीणा बाजपेयी ने बताया कि शिक्षकों के न आने से मूल्यांकन कार्य प्रभावित हो रहा है। डीईओ को पत्र लिखकर शिक्षकों को रिलीव करने और उनकी ड्यूटी सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

22 को नोटिस
मूल्यांकन कमेटी की बैठक से बिना सूचना नदारद मॉडल स्कूल के 22 शिक्षकों को शो-कॉज जारी किए गए हैं। मॉडल स्कूल प्राचार्य व मूल्यांकन प्रभारी श्रीमती बाजपेयी ने बताया कि उक्त शिक्षक बिना बताए पूर्व प्राचार्य के सम्मान समारोह में शामिल हुए थे जिसके कारण मूल्यांकन संबंधी कार्य प्रभावित हुआ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!