भोपाल। ब्राहमण एकता अस्मिता सहयोग एवं संस्कार मंच द्वारा 8 मार्च को भेल क्षेत्र के बरखेड़ा स्थित रामलीला मैदान में होने जा रहे होली मिलन एवं हास्य कवि सम्मेलन में कई मशहूर कवि भोपाल पहुंच रहे हैं।
इनमें प्रमुख रूप से कवि राजेन्द्र मिश्रा श्राहीश् (छिंदवाड़ा), कवि सन्तोष षर्मा (सागर) कवि बृजेष द्विवेदी श्अमनश् (दतिया), कवि गिरीष दुबे श्बेधड़कश् (भोपाल), कवि आदित्य राजौरिया श्अजनबीश् (डबरा, ग्वालियर), कवि दीपक षुक्ला श्दनादनश् भोपाल, कवियत्री राषि पटैरिया (उज्जैन), कवियत्री उदय डोली (विदिषा), कवि श्रद्धेष चैबे भोपाल, बालकवि सोमेष षर्मा भोपाल तथा सूत्रधार कवि अषोक गौतम श्घायलश् आदि अपने हास्य काव्य तथा होली के व्यंगों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे ।
कार्यक्रम में ब्राहमण समाज के सभी संगठन तथा उपवर्ग अपने परिवार सहित सम्मिलित होंगे। मंच के अध्यक्ष राकेष चतुर्वेदी के अनुसार ब्राहमण समाज के इस गरिमामय कार्यक्रम में भोपाल महापौर श्री आलोक षर्मा मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे तथा इस दौरान महापौर सहित निगम परिषद में जीतकर आए सभी ब्राहमण पार्षदों को मंच द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक रामबाबू षर्मा ने बताया कि होली मिलन एवं कवि सम्मेलन षाम 5ः30 बजे से प्रारम्भ होगा जिसमें फूलों की होली खेली जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राकेश चतुर्वेदी
9425004759