नई दिल्ली। बैंक रामनवमी को भी खुलेंगे और गुड फ्राइडे के दिन भी कारोबार होगा। बैंकों में 1 अप्रैल को फाइनल क्लोजिंग होगी, ऐसे में बैंक तो खुलेंगे, लेकिन उस दिन पब्लिक डीलिंग नहीं होगी। यानी उस दिन ग्राहकों के लिए बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 2 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। यानी आम आदमी के लिए बैंक 1 और 2 अप्रैल को ही बंद रहेंगे। बाकी दिन बैंक खुलेंगे। इनमें सामान्य कामकाज होगा।
नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के वाइस प्रेजिडेंट अश्विनी राणा के अनुसार, बैंकों के पास जो हॉलिडे लिस्ट है। उसमें न तो रामनवमी की छुट्टी है, न ही गुड फ्राइडे की। हमने इन दोनों दिन छुट्टी मांगी थी, लेकिन मांग नहीं मानी गईं। ऐसी अफवाह थी कि बैंक 30 मार्च से 5 अप्रैल तक बद रहेंगे, जो सही नहीं है।