राजगढ़ से प्रेम वर्मा। जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र में कल रात कचनारिया गाँव के जवाहर नवोदय विद्यालय में दूषित मावा की मिठाई खाने से 95 छात्र –छात्राए बीमार हो गए। इनमे 57 छात्र और 38 छात्राए शामिल है।
नवोदय विद्यालय की प्राचार्य उषासिंह सगर ने बताया कि राजगढ़ तहसील के कचनारिया गाँव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के मेस में बनाई गई मावा की मिठाई खाने से छात्र –छात्राओ की तबियत ख़राब हो गई और उनमे से 95 छात्र-छात्राओ को उलटी –दस्त होने लगे. प्रभावित छात्र -छात्राओं की उम्र 15 से 17 वर्ष की है.विद्यालय में 500 छात्र –छात्राए अध्यनरत है।
उन्होंने बताया कि जिले के पांच अस्पतालों से आए चिकित्सको के दल द्वारा बीमार हुए छात्र –छात्राओं का नवोदय विद्यालय में उपचार किया जा रहा है.प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह भदोरिया के अनुसार बीमार हुए सभी छात्र –छात्राएं खतरे से बाहर है.विषाक्त मावा की मिठाई खाने के बाद रात में छात्र-छात्राओं को उलटी –दस्त की समस्या होने लगी थी.पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कर रही है।