पटना। लाठचार्ज के विरोध में बुलाए गए बिहार बंद में फिर लाठीचार्ज हो गया। पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से पीटा जबकि बिहार मेें बंद का व्यापक असर देखने को मिला। यातायात बाधित रहा।
बिहार पटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों पर 26 मार्च को हुए पुलिसिया लाठीचार्ज व गोलीबारी की घटना के विरोध में बिहार बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है।
राजधानी पटना में भी इसका खासा असर देखने को मिला. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डाकबंगला चौराहा पहुचकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क मार्ग को बाधित करने का प्रयास किया।
छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान कई छात्रों को भी हिरासत में लिया. डाकबंगला चौक पर छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
पटना सिटी में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं का हंगामा किया. छात्रों ने शहीद भगत सिंह चौक पर सभी दुकानों को बंद कराया और सड़क पर उतरकर वाहनों के परिचालन को भी बाधित कराया. बंद के दौरान छात्रों ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
एबीवीपी के बिहार बंद का व्यापक असर, छात्रों पर लाठीचार्ज
नवादा में भी छात्रों के बिहार बंद का असर देखने को मिला. इस दौरान छात्रों ने नवादा के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा. बंद समर्थकों ने गया-जमालपुर पैसेन्जर ट्रेन को घंटों रोके रखा और इंदिरा चौक पर टायर जलाकर सड़क यातायात बाधित कर दिया.
बिहारशरीफ में छात्रों ने पूरे शहर की दुकानों को बंद करा सड़क पर उतरकर आगजनी किया. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों पर भी तालाबंदी कर छात्रों ने पढ़ाई बाधित कर डाली.
कहलगांव में भी बंद का असर देखने को मिला. यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने भागलपुर-पीरपैती मुख्य मार्ग एनएच-80 को जाम कर दिया जिससे यातायात बुरी तरह बाधित हो गया.
जहानाबाद में पटना में हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में एबीवीपी के बिहार बंद का व्यापक असर देखने को मिला. झंडा बैनर के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक जमकर बबाल काटा और इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. छात्रों ने इस दौरान काफी देर तक ट्रेन को रोके रखा. वही इस दौरान पटना गया एनएच-83 एवं नालंदा अरवल एनएच-110 को भी जाम कर दिया.
बंद के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी, वहीं लोगों को जरूरत के समान खरीदने के लिए इधर-उधर भटकने को मजबुर होना पड़ा. बंद के समर्थन में भाजपा के कार्यकर्ता भी बंद कराते हुए नजर आए.
बेगूसराय में भी बिहार बंद को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पावर हाउस के समीप एनएच-31 पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया. बेगूसराय मे इस बंद का असर साफ देखने को मिला. छात्र पुलिस पर कारवाई और बिहार में शिक्षा की स्थिति में सुधार की मांग कर रहे थे. बंद को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनाती की गई थी.
सहरसा में भी छात्रों के बंद का व्यापक असर देखने को मिला. छात्रों ने सड़क पर उतर कर सभी दुकानों को बंद करवाया और इस दौरान परिचालन भी बाधित किया. इस दौरान जनजीवन ठप्प हो गया. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.