भोपाल। जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में इंदौर जा रही महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। महिला की शिकायत पर जीआरपी ने युवक को रतलाम स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी के अनुसार घटना इंदौर जा रही जयपुर निवासी महिला के साथ जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 में शनिवार रात 3 बजे मंदसौर के पास हुई। महिला की शिकायत पर ग्वालियर निवासी शुभाशीष पिता लालताप्रसाद कोरी को कोच गार्ड रविशंकर ने पकड़ लिया। रविवार सुबह सात बजे ट्रेन रतलाम पहुंची। यहां उसे जीआरपी ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 में प्रकरण दर्ज किया।