भोपाल। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) इस बार एमबीबीएस का एग्जाम ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से लेने जा रहा है। एग्जाम के बारे में एम्स ने नोटीफिकेशन जारी कर दिया है। 1 जून को यह टेस्ट दिल्ली के अलावा भोपाल, पटना, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश एवं रायपुर में होगा। छात्रों को इसके बारे में जानकारी अभी मिली है, इसके पहले सभी छात्र ऑफलाइन परीक्षा के हिसाब से ही तैयारी कर रहे थे।
एक जून को ऑनलाइन मोड पर होने वाले इस टेस्ट के लिए फार्म 10 अप्रैल तक भरे जाएंगे। इसके बाद 16 मई तक इसके एडमिट कार्ड साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि पहले छात्रों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी, जिस कारण सभी छात्र ऑफलाइन परीक्षा के मद्देनजर तैयारी कर रहे थे। आवेदन करने के लिए सभी छात्र एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।