नोटों से भरी ATM मशीन चुरा ले गए चोर

रेवाड़ी। शहर के झज्जर चौक स्थित बिजली बोर्ड के पास लगे बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ से अज्ञात लोग एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। मशीन में करीब 8 लाख 30 हजार रूपए की नकदी थी। बदमाशों ने एटीएम बूथ का शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।

खास बात यह है कि इस बूथ पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं और वारदात के समय चौकीदार भी मौजूद नहीं था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सूचना के बाद वारदात स्थल पर एसपी मनवीर सिंह व डीएसपी वीरेन्द्र सैनी भी पहुंचे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने झज्जर से खाली एटीएम बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार करीब एक वर्ष पूर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम मशीन लगाई थी। बुधवार को एटीएम मशीन में लाखों रूपए की नकदी भी डाली गई थी। दिन में लोगों ने कुछ नकदी इस मशीन से निकाली भी थी। देर शाम बूथ पर तैनात चौकीदार विनोद एटीएम बूथ को बंद कर अपने घर लौट गया।

देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने बूथ का शटर तोड़ कर उसमें रखी लाखों रूपए की नकदी से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए। मशीन में करीब आठ लाख 30 हजार रूपए की नकदी बताई जा रही है। अगले दिन सुबह जब लोगों ने शटर का ताला टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी। 2014 में ही धारूहेड़ा के भगत सिंह चौक स्थित एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया गया था, लेकिन आज दिन तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं हो पाया है।

जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
पुलिस ने खाली एटीएम को झज्जर से बरामद किया है। जल्द ही आरोपियो को दबोच लिया जाएगा।
मनबीर सिंह, एसपी रेवाड़ी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });