सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा ऑफिसर तथा ऑफिस असिस्टेंट के 273 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 25 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन स्वीकार किए जाएंगे।
पद विवरण-
पद नाम- ऑफिस असिस्टेंट एवं ऑफिसर
कुल पद- 273
ऑफिसर स्केल 3- 4 पद
ऑफिसर स्केल 2- 38 पद
ऑफिसर स्केल 1- 145 पद
ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज़- 86 पद
शैक्षणिक योग्यता-
जिन अभ्यर्थियों ने सितंबर/ अक्टूबर 2014 में IBPS द्वारा आयोजित की गई कॉमन लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे ही उक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। विस्त़ृत विवरण के लिए बैंक द्वारा जारी विज्ञापन देखें।
चयन प्रकिया-
उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार तथा मैरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस-
अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 20 रूपए तथा अन्य के लिए 100 रूपए है। आवेदन फीस सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक की किसी भी शाखा के माध्यम से जमा करवाई जा सकेगी।
कैसे आवेदन करें-
सेंट्रल मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाईट पर जाएं, तथा ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करें। ऑनलाईन आवेदन 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेंगे। आवेदन पत्र रिप्रिंट करने की अंतिम तारीख 9 अप्रैल 2015 रहेगी।