शिक्षक​ से रिश्वत लेती BEO गिरफ्तार, लोकायुक्त का छापा

धरमपुरी। लोकायुक्त पुलिस ने बीईओ नीता श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी शिक्षक को एक रिटायर्ड शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अर्जित अवकाश के नकदीकरण की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त टीम के निरीक्षक आर राघव ने बताया कि शिकायतकर्ता ग्राम कुसुमला के सेवानिवृत्त शिक्षक पन्नालाल मुकाती की शिकायत पर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। शुक्रवार सुबह पन्नालाल मुकाती इंदौर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने लोकायुक्त एसपी अरूण कुमार मिश्रा से मिलकर बताया कि उनके 240 दिन के अर्जित अवकाश के नकदीकरण के काम के लिए बीईओ नीता श्रीवास्तव ने शिक्षक श्यामलाल केवट से संपर्क करने को कहा था।

जिस पर शिक्षक श्यामलाल केवट ने उक्त काम के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। इस पर लोकायुक्त टीम ने मोबाईल पर आरोपी श्यामलाल केवट से मुकाती की बात करवाई। बात में आरोपी केवट ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। उक्त बातचीत को लोकायुक्त टीम ने टेप कर लिया।

इसके बाद लोकायुक्त इंदौर की टीम के साथ मुकाती धरमपुरी पहुंचे। यहां पर फिर फोन पर बातचीत में आरोपी केवट ने 50 हजार रुपए की मांग दोहराई। शाम करीब साढ़े 5 बजे स्थानीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में फरियादी मुकाती 25 हजार रुपए की राशि देने के लिए पहुंचे।

जैसे ही आरोपी केवट ने राशि हाथ में लेकर टेबल पर रखी तुरंत लोकायुक्त टीम ने केवट को रंगे हाथों धरदबोचा। आरोपी केवट के हाथ धुलाए गए जिसमें हाथ में नोटों का रंग लगा हुआ था। लोकायुक्त टीम ने उक्त मामले में मुख्य आरोपी प्रभारी बीईओ नीता श्रीवास्तव को बनाया है तथा सहआरोपी श्यामलाल केवट को बनाया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!