BGS Honda पर काली कमाई की तलाश

भोपाल। राजधानी में Honda के दोपहिया वाहनों के डीजल बीजीएस होंड के 4 शोरुमों पर कमर्शियल टैक्स विभाग ने एकसाथ छापामार कार्रवाई की। विभाग को शिकार मिली थी कि शोरूम संचालक दोपहिया वाहनों का काला कारोबार कर रहा है। विभाग के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि यहां से बड़े स्तर पर काले कारोबार का खुलासा होगा।

कमर्शियल टैक्स विभाग ने होंडा कंपनी के दोपहिया वाहन विक्रेता बीजीएस के बैरसिया रोड, कोलार, कोटरा सुल्तानाबाद और करोंद स्थित चार शो रूम समेत छह जगह पर छापे मारे। विभाग को आशंका थी कि शो रूम संचालक दूसरे राज्यों से जो दोपहिया वाहन मंगवाते हैं उसका तो रिकॉर्ड रखते हैं लेकिन बिक्री का कोई रिकार्ड नहीं रखते। इसकी पड़ताल के लिए विभाग के कमिश्नर राघवेंद्र सिंह के निर्देश पर एक 70 सदस्यीय टीम ने छापे की कार्रवाई की। जो देर शाम तक जारी रही। प्रारंभिक आकलन में विभाग ने 1.25 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की आशंका जताई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });