जालंधर/पंजाब। फिलिपींस से चार साल की किरणदीप कौर जालंधर अपनी आंख का आपरेशन करवाने आई थी। डॉक्टरों ने आपरेट तो किया, लेकिन गलत आंख को। इसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया।
सूचना पाकर श्री गुरु रविदास सोसाइटी के प्रधान राबिन सांपला अपने साथियों समेत पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों व डॉक्टरों से बात की।
थिंद आई अस्पताल के मालिक डॉ. जेएस थिंद का कहना था कि बच्ची की बायीं आंख में तो नुक्स था, लेकिन दायीं आंख भी हल्की सी खराब थी। इसलिए दायीं आंख का ऑपरेशन किया गया है, इसका फायदा बायीं आंख को भी पहुंचेगा। इस पर लोग संतुष्ट नहीं हुए।
डॉ. जेएस थिंद के मुताबिक दायीं आंख के ऑपरेशन का फायदा बायीं आंख को पहुंचने की बात पर जब लोग संतुष्ट नहीं हुए तो चिकित्सकों ने यहां तक कहा कि बच्ची की आंख को अगर कोई नुकसान होता है तो वह इसके जिम्मेदार होंगे।
सांपला ने बताया कि बच्ची किरणदीप की बायीं आंख में कमी थी, जिसका इलाज थिंद आई अस्पताल में करवाया जा रहा था। शुक्रवार को बच्ची का ऑपरेशन किया गया।
आपरेशन थियेटर से जब निकाला गया तो किरणदीप की दायीं आंख पर पट्टी बंधी हुई थी। तब परिजनों को पता चला कि चिकित्सकों ने बच्ची की गलत आंख का आपरेशन कर डाला है। इसके बाद परिजन भड़क गए।