---------

मप्र पुलिस से नाराज कैथोलिक चर्च और हिन्दू संगठन भी

भोपाल। जबलपुर में हुए एक कैथोलिक स्कूल और चर्च में तोड़फोड़ के मामले में मप्र पुलिस की कार्रवाई से इधर कैथोलिक चर्च नाराज है तो उधर हिन्दू संगठन भी। हिन्दू संगठनों का कहना है कि वहां धर्मांतरण हो रहा था, चर्च में आदिवासी मौजूद थे फिर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की ओर हमें वहां से वापस जाने को मजबूर किया जबकि कैथोलिक चर्च का कहना है कि आरोपियों को 1 घंटे में जमानत दे देना अनुचित है, अन्याय है। कुल मिलाकर दोनों समाज पुलिस को अपने रिमोट पर चलाना चाहते हैं।

मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक कैथोलिक स्कूल और चर्च पर कथित हमले के 6 अभियुक्तों की घंटे भर के भीतर हुई जमानत के बाद कैथोलिक चर्च मप्र पुलिस की कार्रवाई से नाराज हो गया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने वीडियो फ़ुटेज के आधार पर कार्रवाई की, वहीं अभियुक्त ऐसी किसी घटना से ही इंकार कर रहे हैं। दूसरी ओर कैथोलिक समाज के प्रवक्ता फ़ादर वलन अरासू ने कहा “इन घटनाओं के पीछे कौन है, यह बात सभी को पता है। कौन किसके दबाव में काम कर रहा है, इसकी सब को जानकारी है। सारे सबूतों के बाद भी अभियुक्त अगर घंटे भर में छूट रहे हैं तो हमें अपनी क़ानून व्यवस्था को लेकर विचार करने की ज़रुरत है।”

शुक्रवार और शनिवार को जबलपुर के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट पीटर एवं पॉल कैथेड्रल में धर्म सेना से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की थी और ईसाई धर्मावलंबियों के साथ मारपीट भी की थी। तोड़फोड़ करने वालों का आरोप था कि स्कूल में धर्मांतरण किया जा रहा था।
सेंट थॉमस स्कूल और सेंट पीटर एवं पॉल कैथेड्रल में तोड़फोड़ के अभियुक्त नरेंद्र मोदी सेना के प्रदेश अध्यक्ष व धर्म सेना के नेता योगेश अग्रवाल कहते हैं “स्कूल और चर्च में लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था. हमें जब ख़बर मिली तो हमने पुलिस को सूचना दी और हम पुलिस के साथ वहां पहुंचे।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े योगेश अग्रवाल का दावा है कि वहां पड़ोसी ज़िलों के आदिवासियों को धर्मांतरण के लिये लाया गया था। पुलिस के सामने आदिवासियों ने कथित धर्मांतरण की बात कही।

योगेश कहते हैं “पुलिस ने सारे सबूत होने के बाद भी दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की और हमें वहां से घर भेज दिया गया। बाद में पुलिस ने हमें ही गिरफ़्तार कर लिया। ”

हालांकि जबलपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईशा पंत ने दावा किया कि मौक़े के वीडियो फ़ुटेज के आधार पर योगेश अग्रवाल समेत 6 लोगों की गिरफ़्तारी की गईै  बाद में इन सभी को 25-25 हज़ार रुपये के मुचलके पर ज़मानत दे दी गई लेकिन कैथोलिक चर्च का दावा है कि अभियुक्तों की रिहाई से कैथोलिक समाज डरा हुआ है और दुखी भी है।

कैथोलिक समाज के प्रवक्ता वलन अरासू का कहना है कि पिछले तीन महीनों में देश भर में ईसाई समाज पर हमले तेज़ हुए हैं। ईसाइयों को विदेशी बताने की कोशिश की जा रही है।
अरासू कहते हैं “इन हमलों के बाद भी हम सेवा का काम जारी रखेंगे।”

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });