भोपाल। भारत में नेपाल के कार्यवाहक राजदूत श्री कृष्ण प्रसाद ढकाल ने आज श्री पशुपति नेपाली समाज मंदिर गोविन्दपुरा पंहुचकर पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर श्री श्री कृष्णप्रसाद ढकाल ने समाज के बंधुओं से कहा कि पषुपतिनाथ नेपाली समाज प्रवास में भी अपनी संस्कृति और सामाजिक सरोकारों को अक्षुण रखा है। प्रवास में होने वाली समस्याओं का निराकरण अविलंब हो इसके लिए नेपाली दूतावास सदैव आपके साथ रहेगा। समाज की ओर से ज्ञापन सौंपकर भारत में प्रवासी नेपालियों पर होने वाली समस्याएं और कारगर सुझाव से उन्हें अवगत कराया। पूर्व में कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवल कर किया गया। समाज के अध्यक्ष श्री लीलामणि पाण्डे ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री दिवाकर आर्याल श्री डोलराज गैरे श्री पंफा गैरे श्री लोकनाथ तिमिल्सेना श्री के.बी. खडका, श्री शंकर रेग्मी श्री तुलसीराम श्रेष्ठ श्री बालकुमार श्रेष्ठ श्री तुलसीराम न्यौपाने श्रीमति जमुना घिमिरे श्री हीरादेवी आर्याल, श्रीमति कमला भण्डारी श्री जनक वेलवासे, श्री रामप्रसाद पौख्रेल डाॅ. गोपाल जोषी, श्री वेदराज पाण्डे श्री रामू शर्मा, श्री घनष्याम वेलवासे श्री हरिप्रसाद पोखरेल, श्री टीकाराम पाण्डे श्री प्रेमनारायण पौडेल सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।