ग्वालियर। वर्दी के रसूख में पुरानी छावनी में पदस्थ हवलदार वेदप्रकाश राजपूत ने अकबरपुर निवासी मजदूर दम्पत्ति से दोस्ती करली और घर आना-जाना शुरू कर दिया। शराब के नशे में रात के वक्त मजदूर के घर में न होने का फायदा उठाकर वेदप्रकाश ने जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म कर दिया। महिला की शिकायत पर केस दर्ज होते ही हवलदार फरार हो गया है।
BSF में नौकरी के नाम पर दो लाख हड़पे
ग्वालियर। महेशपुरा निवासी रघुवीर और उसके दोस्त विवेक को ढाई साल पहले मथुरा निवासी दयाल किशन चौधरी ने स्वयं को बीएसएफ का अधिकारी बताते हुये, नौकरी लगवाने के नाम पर 3-3 लाख रूपये की मांग की। बातों में आकर दोनों ने 1-1 लाख रूपये कुल 2 लाख रूपये दयाल के खाते में जमा करा दिया। बांकी नौकरी लगने के बाद देने को कहा। कई बार पूछने पर जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ितों ने मुरार थाने में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।