नई दिल्ली। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि 19 अप्रैल की रैली में राहुल गांधी शामिल होंगे. अब इससे यह साफ हो गया कि राहुल गांधी जल्द लौट सकते हैं। 19 अप्रैल को दिल्ली में किसान रैली में शामिल होंगे।
कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में 'किसान रैली' आयोजित करने का एलान किया है। रैली को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अब राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे। भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार और विपक्ष में नुरा कुश्ती का दौर जारी है।
मोदी सरकार इस कोशिश में है कि भूमि अधिग्रहण बिल को 20 अप्रैल से शुरू होने वाले बजट सत्र के दूसरे सेशन में पास करवा दिया जाए, लेकिन ठीक उससे एक दिन पहले 19 अप्रैल को किसान रैली आयोजित करके विपक्ष यह बताना चाहता है कि वह किसी भी कीमत पर बिल को राज्यसभा में पास नहीं होने देगी।
Rahul gandhi | Digvijay Singh | Congress | AICC |