इंदौर। एक पिता अपनी दो बेटियों की फीस नहीं जमा कर पाने पर चोर बन गया। पुलिस की गिरफ्त में आए चोर ने पूछताछ में बताया कि फीस नहीं जमा होने से उसकी बेटियों को स्कूल में परेशान किया जा रहा था। जिसके लिए वह चोरी शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी के पास से तीन बाइक बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने मुताबिक आरोपी बाइक का गैरेज चलाता था, जो कि किसी कारण से बंद हो गया, और उसकी माली हालत खराब हो गई। जिसके बाद वह अपनी दो बेटियों की फीस नहीं जमा कर पा रहा था। जिसके लिए वह चोर बन गया। आरोपी बाइक को चुनरे के बाद उसका नंबर प्लेट बदलकर कर उसे कम दामों में बेच दिया करता था। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के पास से एक बाइक और तीन स्कूटी बरामद कर लिया है।