इंदौर। यहां एक अजीब किस्म के रेप का मामला सामने आया है। एक महिला अपने पति को रिझाने के लिए अपने ससुर का रेप सहन करती रही, लेकिन जब मुराद पूरी नहीं हुई तो निराश होकर मायके लौट गई और ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। ससुर ने तांत्रिक क्रिया के नाम पर अपनी ही बहू से संबंध बनाए।
पुलिस ने 55 साल के व्यक्ति के खिलाफ अपनी बहू के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया है। लसुडिया पुलिस थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह राणावत ने गुरुवार को बताया कि अरण्य कॉलोनी में रहने वाली 25 साल की महिला की शिकायत पर गुना जिले के कोतवाली पुलिस थाने में उसके ससुर विजय कुशवाहा (55) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
गुना पुलिस ने जांच के लिए मामला लसुडिया पुलिस थाने को सौंपा है। उन्होंने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि गुना से विवाह कर इन्दौर आई नवविवाहिता को उसका पति पंसद नहीं करता था। पति उसे चाहने लगे इसके लिए विशेष पूजा के बहाने ससुर ने घर के अन्य सदस्यों की अनुपस्थिति में महिला के साथ नवंबर 2013 से कई बार कथित रूप से रेप किया।
राणावत ने बताया कि ससुर की हरकतों से तंग आकर पीड़िता अपने मायके गुना चली गई और वहां कोतवाली पुलिस थाने में ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है।