ग्वालियर। डकैत घीसा बंजारा गिरोह ने आरौन थाना क्षेत्र के तीन गांवों में पहुंचकर गांव में रहने वालों कई लोगों की बंदूक व बट से पिटाई की, जिससे भयभीत ग्रामीण वहां से पलायन करने का विचार बना रहे हैं।
घाटीगांव सर्किल के आरौन थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुरा, करई, पाटई, आरोन में रात में घीसा बंजारा गिरोह पहुंचा वहां रहने वाले सुनमान आदिवासी, अमर सिंह व रामनाथ नाम के तीन लोगों के अलावा करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को बंदूक के बट व बैल्टों से पिटाई की। ग्रामीणों का कहना हैं कि यह पिटाई ग्राम रामपुर में सरपंच के चुनाव में खड़े हुये चंदन बंजारे की हारने की बजह से हुई है। चुनाव से पहले घीसा बंजारे ने चंदन के पक्ष में मतदान करने को कहा था। चंदन के हारने से घीसा बंजारा नाराज था, इस कहर के बाद गांव के कई लोग अपने मकानों में ताले लगाकर दहषत की वजह से इधर-उधर चले गये हैं। उधर एसडीओपी घाटीगांव वाईपी सिंह ने बताया कि पुलिस गिरोह की तलाष में रूकी हुई है। क्षेत्र में इस तरह की बारदात की कोई रिपोर्ट नही आई है।
पुलिस क्या कर रही थी
म.प्र. को डकैत विहीन बताने वाली पुलिस जिले में आदिवासियों की सरेआम मारपीट फिल्म शोले की स्टाइल में करती है और चंदन बंजारा को जिताने की अपील डकैत धमकी भरी स्टाइल में करता है, पुलिस चंदन को क्यों नहीं पकड़ती, जो डकैतों का साथी है ? ग्रामीणों में भारी दहशत है।