अब किश्तों में खरीदिए लाखों के लग्जरी प्रॉडक्ट्स

विजय राठौड़/नई दिल्ली। भारत दौरे पर मिशेल ओबामा ने जो डिजाइनर सिल्क ड्रेस पहनी थी, वैसी ही ड्रेस अब आपके वार्डरोब में भी आ सकती है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप एक साथ इतना पैसा नहीं खर्च कर सकते तो साल भर की ईएमआई पर ड्रेस ली जा सकती है। मिशेल ओबामा की इस ड्रेस को भारतीय मूल के डिजाइनर बी मोहपात्रा ने डिजाइन किया था।

अब ईएमआई पर अरमानी की करीब 20,000 रुपये की जींस या जिमी चू के शूज भी लिए जा सकते हैं। इन प्रीमियम ब्रैंड्स के रिटेलर्स ईएमआई स्कीम से उन कस्टमर्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जो लग्जरी प्रॉडक्ट्स खरीदना चाहते हैं, लेकिन एक साथ उनके पास उतना पैसा नहीं होता।

अल्ट्रा प्रीमियम ब्रैंड्स अब महंगे डिजाइनर वियर रेंट पर भी दे रहे हैं। हालांकि खर्चीले फैशन और लग्जरी वियर पर ईएमआई या रेंटिंग स्कीम के चलते इन ब्रैंड्स की एक्सक्लूसिविटी को लेकर बहस तेज हो गई है। भारत में पिछले कुछ सालों में लोगों की आमदनी बढ़ी है। इससे लग्जरी प्रॉडक्ट्स का मार्केट बढ़ा है। 2013 में इंडियन लग्जरी मार्केट की ग्रोथ 30 पर्सेंट रही। असोचैम के पिछले साल के अनुमान के मुताबिक, भारत में 2016 तक लग्जरी मार्केट 14 अरब डॉलर को पार कर सकता है।

किस जैसे मल्टि-ब्रैंड रिटेलर के प्रमोटर टीएसजी इंटरनैशनल मार्केटिंग ने ईएमआई सर्विस की शुरुआत की थी। कंपनी ने कस्टमर्स को 3 से 12 महीनों की ईएमआई पर प्रॉडक्ट्स बेचना शुरू किया था। टीएसजी इंटरनैशनल के सीईओ और फाउंडर चारु सचदेव ने कहा, 'ऐसे कई बायर्स हैं, जो हमारे प्रॉडक्ट्स के दीवाने हैं। लेकिन उनके पास लग्जरी फैशन को खरीदने के लिए पैसा नहीं होता या फिर वे इतनी रकम एक साथ नहीं खर्च कर सकते।' टीएसजी इंटरनैशनल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट RocknShop.com भी चलाती है। बैली, ऑस्कर डे ला रेंटा, मार्सेजा, एलेंक्जेंडर मैक्वीन और मोहपात्रा के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने क्रेडिट कार्ड कंपनियों के साथ करार किया है ताकि शॉपर्स को ईएमआई का ऑप्शन दिया जा सके।

सचदेव ने कहा, 'करीब 10 पर्सेंट सौदे ईएमआई पर होते हैं।' उन्होंने कहा, 'वेबसाइट से हर महीने 30 लाख रुपये की बिक्री होती है।' उन्होंने नई स्कीम्स और नए बायर्स की संख्या को देखते हुए रेवेन्यू के दोगुना होने की उम्मीद जताई। अरमानी और जिमी चू जैसे ब्रैंड्स की मार्केटिंग करने वाली जेनेसिस लग्जरी इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चुकी है। अरमानी जींस के बायर्स को न केवल इंस्टॉलमेंट पर पेमेंट की सुविधा मिलेगी बल्कि बैंकों की तरफ से उन्हें इंटरेस्ट चार्ज भी रिफंड किया जाएगा। जेनेसिस ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ करार किया है। कंपनी का ऑफर 5,000 रुपये से ऊपर के प्रॉडक्ट पर लागू है और उसे 31 दिनों के भीतर रिफंड दिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });