राजधानी में संपादक पर जानलेवा हमला

भोपाल। होशंगाबाद रोड स्थित मैदा मिल के पास बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने जन जन जागरण समाचार पत्र के संपादक मनोज वर्मा पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल संपादक को इलाज के लिए हबीबगंज स्थित नर्मदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अफसर भी अस्पताल पहुंच गए थे। 

जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार मनोज वर्मा जन जन जागरण समाचार पत्र में संपादक हैं। कल रविवार की रात करीब दस बजे वे कार्यालय से घर जा रहे थे। मैदा मिल के पास पीछे से दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने उनके सिर पर डंडा मार दिया और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाया, जहां से हबीबगंज स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मनोज के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ है और सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी डी श्रीनिवास वर्मा, एसपी अंशुमान सिंह सहित पुलिस के कई अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });