---------

पढ़िए क्यों पुराने नौकर ने की महिला डॉक्टर की हत्या

इंदौर। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निवास से कुछ दूरी पर एक महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई। हत्या उनके पुराने नौकर ने की, लेकिन सवाल यह उठता था कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया, पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वो अपना रुका हुआ वेतन लेने आया था और महिला डॉक्टर उसे वेतन नहीं दे रही थी, इसी के चलते उसने हत्या कर दी।

एसपी ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को जानकारी मिली थी कि 57-58 मनीषपुरी में रहने वाले पूर्व निगम कमिश्नर मनव्वर की पत्नी डॉ. फे मन्‍नवर घर से लापता हैं। टीआई शिवपाल सिंह कुशवाह की टीम को घर में लगे सीसीटीवी कैमरों से पता चला कि वहां पुराना नौकर हृदयेश पिता राम नारायण निवासी सूरज नगर आया था। उसे पकड़ा तो मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने बताया कि उसने फे की हत्या कर शव बायपास पर फेंक दिया है। देर रात पुलिस ने शव बरामद किया।

पांच हजार रुपए मांगने गया था
हृदयेश ने बताया कि वह मनव्वर के यहां कभी नौकरी करता था। रविवार दोपहर चार बजे वह पैसे मांगने उनके घर गया था। उस समय फे ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अपनी बेटी से बात कर रही थीं। उन्होंने उसे लौटा दिया।

रात 8 बजे वह फिर गया और फे से 5 हजार रुपए मांगे। फे ने इनकार किया तो हृदयेश ने उन्हें धक्का दे दिया। उसे लगा कि अब उसे पुलिस पकड़ लेगी तो चाकू से उनकी हत्या कर दी। घर आकर खून के दाग धोए। एसपी त्रिपाठी ने बताया कि हृदयेश को पता था कि घर में कार की चाबी कहां रखते हैं।

उसने फे की लाश को उन्हीं की कार (एमपी 09 सी ई 7717) में रखा और शव को सिल्वर स्प्रिंग के सामने एक ड्रेनेज होल में डाल दिया। इसके बाद कार लेकर वापस आया तो स्कीम नंबर 140 में पेट्रोल खत्म हो गया।

आरोपी ने कार वहीं खड़ी की और घर आकर खून के दाग धोए। इसके बाद ज्वेलरी और नकदी लेकर भाग गया। एएसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि डीवाय मनव्वर (80) काफी बीमार रहते हैं। वे अपनी जगह से हिल भी नहीं पाते हैं। उन्हें घटना का पता ही नहीं चल पाया। सोमवार सुबह दूसरे नौकर आए तो उन्हें फे नहीं दिखी। उन्होंने पुलिस को फे के लापता होने की जानकारी दी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });