इलाहाबाद। अयोध्या में राम मंदिर कब बनेगा यह तो वीएचपी ही जाने लेकिन इलाहाबाद में मोदी का मंदिर 5 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मंदिर में मोदी के निकट भगवान श्रीकृष्ण भी विराजमान होंगे।
राजकोट और कौशांबी के बाद अब इलाहाबाद में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है। मोदी के एक भक्त ने शनिवार को जलालपुर इलाके में मोदी के इस मंदिर की आधारशिला रखी।
करोड़ों की लागत से लगभग 8 बिस्वा जमीन पर बनने वाला मोदी का यह मंदिर 4-5 महीने में तैयार हो जाएगा। मंदिर में मोदी के साथ श्रीकृष्ण की प्रतिमा भी रखी जाएगी। श्रीकृष्ण सेना ने शहर से तकरीबन 40 किमी दूर हंडिया असेंबली इलाके के जलालपुर क्षेत्र में सेना के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह यादव की अगुआई में मोदी के मंदिर के लिए भूमि पूजन किया।
दर्जनों की तादाद में मौजूद बीजेपी, बीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच न सिर्फ भूमिपूजन हुआ, बल्कि मंदिर की नींव भी रखी गई। मंदिर के लिए सेना हिंदूवादी संगठनों के साथ ही दूसरे लोगों से भी चंदा जुटाएगी।
इससे पहले नरेंद्र मोदी ने राजकोट में अपना मंदिर बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट करके अपनी नाखुशी जाहिर की थी जिसके बाद इस मंदिर को बंद कर दिया गया था।