मोदी पर दवाब बनाने सांसदों की दिल्ली परेड

भोपाल। यदि मनमोहन सरकार होती तो धरने पर बैठ जाते लेकिन क्या करें, मोदी की सरकार है। पैसा नहीं दे रही फिर भी विरोध में बयान तक नहीं दे सकते। इसलिए भाजपा ने अपने सभी सांसदों की दिल्ली में परेड कराई ताकि दवाब बन सके और मोदी सरकार कुछ तो मदद करे। मामला किसानों की तबाही के लिए मुआवजे का है।

शिवराज सरकार इन दिनों संकट में है। एक तो पहले से ही खजाना खाली है, 1 लाख करोड़ का कर्जा हो गया है, ऊपर से से ओलों की बारिश ने तो जैसे सरकार को ही बर्बाद कर डाला। किसान मौत के मुहाने पर है, उसे तत्काल मुआवजा चाहिए और शिवराज विकास के नाम पर पूरा खजाना खाली कर चुके हैं। थोड़ा बहुत जो बचा है वो किसानों को दिलासा देने वाले विज्ञापनों पर खर्च हो रहा है अत: मोदी से मदद मांगने के लिए सांसदों की दिल्ली में परेड कराई गई।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के सभी सांसदों के प्रतिनिधि मंडल ने आज केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहन सिंह से भेंटकर मध्यप्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा से पीडि़त किसानों की व्यथा से अवगत कराया और केन्द्र सरकार द्वारा तत्काल किसानों की राहत को लेकर मुआवजा राशि देने की मांग की।

श्री नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने तत्काल 500 करोड़ रू. की राशि आवंटित की है, साथ ही मुख्यमंत्री ने क्षति का आंकलन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि क्षति का आंकलन करने के बाद राहत राशि का वितरण तत्काल किया जायेगा। चूँकि आपदा बडी है, इसलिए केन्द्र सरकार से भी मुआवजे का आग्रह किया गया है।

प्रतिनिधि मंडल में केन्द्रीय मंत्री श्रीमति सुषमा स्वराज, श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्रीमती नजमा हेपतुल्लाह, श्री थावरचन्द्र गेहलोत, श्री प्रकाश जावड़ेकर, श्री प्रभात झा, श्रीमती ज्योति धुर्वे, अनुसूचित श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, श्री गणेश सिंह, सासंद डॉ. सत्यनारायण जटिया, श्री अनिल माधव दवे, श्री चंदन मित्रा, श्री मेघराज जैन, श्री अनूप मिश्रा, श्री भागीरथ पाटीदार, श्री लक्ष्मीनारायण यादव, श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, श्री प्रहलाद पटेल, श्री नागेन्द्र सिंह, श्री जनार्दन मिश्रा, श्रीमति रीति पाठक, श्री दलपतसिंह परस्ते, श्री राकेश सिंह, श्री बोधसिंह भगत, श्री रावउदय प्रताप सिंह, श्री आलोक संजर, श्री मनोहर उंटवाल, श्री रोडमल नागर, श्री चिंतामणि मालवीय, श्री सुधीर गुप्ता, श्री दिलीप सिंह भूरिया, श्रीमति सावित्री ठाकुर, श्री सुभाष पटेल उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!