भोपाल। कांग्रेसाध्यक्ष सोनिया गांधी दो अप्रैल को मध्य प्रदेश के प्रवास पर आ रही हैं। वे इस प्रवास के दौरान राज्य में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगी।
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने सोमवार को बताया कि सोनिया गांधी अपने प्रवास के दौरान नीमच और मनासा पहुंचकर फसलों का जायजा लेगी और किसानों की तकलीफों को जानेंगी। मालूम हो कि राज्य में बारिश और ओलों ने बडे पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है। खेतों में खडी फसल बर्बाद हो गई है, कई किसान आत्महत्या तक कर चुके हैं।
#Sonia gandhi | #AICC | #Congress | #MPCC | #Indian National Congress