रिश्वतखोर प्रधानअध्यापक गिरफ्तार, लोकायुक्त का छापा

रायसेन। गुरूवार को स्थानीय पटेल नगर स्थित बालक प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक कुंवर सिंह चौहान को लोकायुक्त पुलिस ने 15 सौ रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी स्कूल में मध्यान्ह  भोजन वितरण करने वाला समूह जय मॉ अम्बे स्व-सहायता समूह की महिला रसोईयों को अक्टूबर,नबम्वर, दिसम्बर तीन माह का वेतन देने के एवज में 15 सौ रूपए की रिश्वत मांगी गई थी।


स्व-सहयता समूह की रसोईया राधा राय ने अपने पति चेतन राय को बताया जिसके बाद उनके आग्रह किए जाने के बाद भी प्रधान अध्यापक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी।

अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद भी रसोईया महिला के 9 हजार रूपए की राशि का चैक ना मिलने के चलते शिकायतकर्ता पत्रकार चेतन राय ने गत दिवस इस पूरे मामले की लिखित शिकायत एसपी लोकायुक्त भोपाल से की। जिसके बाद इस पूरे मामले को ट्रेस करते हुए लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देेते हुए प्रधान अध्यापक कुंवर सिंह चौहान को रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया। इस छापामार कार्रवाई को निरीक्षक मनोज मिश्रा, निरीक्षक  महेन्द्र सिंह कुल्हारा, रामनाथ कुर्मी, राजेन्द्र पवैया,हिम्मत सिंह शामिल थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });