भोपाल। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में भोपाल जिला कायस्थ महासभा की कार्यकारिणी का चुनाव आज प्रदेश कार्यालय 90/8 शीष महल, भोपाल में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश नारायण सारंग, प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला भटनागर, प्रदेश महामंत्री महिला श्रीमती अंजली खरे, श्री सुरेश श्रीवास्तव एवं नीलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।
कायस्थ महासभा द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव ने चुनाव संपन्न कराने के पश्चात नवनिर्वाचित सदस्यों की घोषणा करते हुए बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के भोपाल जिला अध्यक्ष के लिए श्री महेन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव श्री मनोज सक्सेना, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सक्सेना को निर्वाचित किया गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर श्री अभय प्रधान, उपाध्यक्ष पद हेतु श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री ओपी श्रीवास्तव, श्री एसके खरे एवं श्री आरपी श्रीवास्तव को निर्वाचित किया गया है। उन्होनें बताया कि सचिव पद हेतु श्री अनिल श्रीवास्तव, श्री विजेन्द्र श्रीवास्तव, श्री कमलेश सक्सैना और श्री सुरेन्द्र श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया है। कार्यालय मंत्री श्री उमाशंकर श्रीवास्तव का निर्वाचन भी चुनाव प्रकिया के दौरान हुआ। उन्होनें बताया कि भोपाल जिला प्रचार-प्रसार के लिए मीडिया सचिव श्री सत्येन्द्र खरे को निर्वाचित किया गया है।
निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने के पष्चात प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 5 अप्रैल 2015 को सांय 5 बजे कायस्थ समाज के प्राचीन धरोहर नेवरी मंदिर में सांसद श्री आलोक संजर एवं विधायक श्री विष्वास सारंग की उपस्थिति में संपन्न होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शेष सदस्यों का चुनाव शीघ्र ही नवनिर्वाचित भोपाल जिला अध्यक्ष श्री महेन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा पूर्ण कराया जायेगा।