The Spirit of Tikamgarh | बिफल हो गए साम्प्रदायिकता फैलाने के प्रयास

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। शहर कोतवाली क्षेत्र मे 5 किलोमीटर की दूरी पर लडाघाट पर गर्भवती गाय को विचरण करते समय एक युवक ने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए उसके पेट में कई बार सरिया घुसाया जिससे गाय मरणासन्न हो गई। इसे आप टीकमगढ़ की स्प्रिट ही कहेंगे कि नागरिकों से सूझबूझ से काम लिया और हमलावर युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। कट्टरवादियों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। 

घटना के संबंध मे कोतवाली नगर निरीक्षक ने बताया कि आरोपी अनवर खाॅ पुत्र रसूल मुसलमान निवासी पुराना बस स्टेण्ड टीकमगढ ने शहर से 5 किलो मीटर की दूरी पर लडाघाट है, जहां पर गर्भवती गाय विचरण कर रही थी। आरोपी अनवर खाॅ ने सुनसान क्षेत्र का फायदा उठाकर लोहे के सारिया से गाय के पेट मे कई वार किये। जिससे गाय बुरी तरह घायल हो गई। शहर के जागरूक लोगो द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका स्थल पर पहुचकर घायल गाय को इलाज हेतु पशु  अस्पाताल मे भर्ती कर आरोपी अनवर खाॅ के खिलाफ धारा 429 153 क आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।

बस की टक्कर से एक की मौत दूसरा घायल

थाना पलेरा के नौगाॅव मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रही एक यात्री बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की मोटर साईकिल के परखच्चे उड गये और उस पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीररूप से घायल हे जिसे झाॅसी मेडीकल काॅलेज के लिये रैफर कर दिया हे घटना की सूचना पर थाना पलेरा पुलिस ने बस को अपने कब्जे मे लेकर कार्यबाही प्रारम्भ कर दी। 

घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार ग्राम गौना निबासी कीरत यादव अपने बुजुर्ग पिता विंद्रावन यादव को अपनी मोटर साईकिल क्रमाॅक एम पी 16 एम सी 1562 पर सवार होकर अपने गाॅव से पलेरा की ओर आ रहा था की सामने से आ रही यात्री बस क्रमाूक एम पी 16 पी 0294 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयानक थी की मोटरसाईकिल के परखचचे उड गये तथा उस पर सवार विंद्रावन की मौके पर ही मौत हो गई व कीरत यादव गम्भीररूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झाॅसी मेडीकल रैफर कर दिया  पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाॅचपडताल षुरू कर दी 

कुआं मे गिरने से महिला की मौत 

थाना पृथ्वीपुर प्रभारी ने बताया हे की ग्राम सकेरन भण्डारन निबासी हरीराम पुत्र गोबिन्द्र ढीमर ने थाना आकर बताया हे की गत दिवस षीला पत्नि नाथूराम ढीमर उम्र 50 बर्श गाॅव मे तलाब के पास कुआ पर नहाने गई थी लौटकर वापिस नही आई काफी खोजबीन की रात भर कोई पता नही चला खोजबीन के दौरान कुआ मे षीला का षव उतराता मिला सूचना मिलने पर पुलिस ने मार्ग कायम कर षव को अपने कबजे मे लेकर पोस्टमार्डम के बाद षव को परिवारजनो को सौप कर जाॅचपडताल प्रारंभ कर दी    





#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });