नरेन्द्र तोमर के खिलाफ कांग्रेस ने थाना घेरा

भोपाल। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर के निज सचिव नरेन्द्र मिश्रा और प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा के पुत्र नरेन्द्र शर्मा की विधानसभा सचिवालय में हुई फर्जी नियुक्ति को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव और नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कांग्रेसजन थाना जंहागीराबाद पंहुचे और इन चारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने हेतु दस्तावेजी शिकायत सौपीं।

कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह व विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के विरूद्ध जिस ढंग से कांग्रेस पर दबाव बनाने के लिए एफआईआर की गई है, उसी प्रकार इन नियुक्तियों को लेकर भी केन्द्रीय मंत्री व भाजपा नेता सहित दो अन्य के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज हो। इसी बीच कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने विधानसभा सचिवालय के लोक सूचना अधिकारी से सूचना का अधिकार कानून-2005 के तहत् वर्ष 2004 से लेकर आज दिनांक तक विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों, प्रतिनियुक्तियों और पदोन्नतियों की सभी नस्तियां मांग ली हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के नेतृत्व में आज दोपहर 1 बजे बड़ी संख्या में कांग्रेसजन थाना जहांगीराबाद पंहुचे और वहां मौजूद सीएसपी सलीम खान को प्रामाणिक दस्तावेज सौंपकर उक्त विषयक एफआईआर दर्ज करने हेतु मांग की। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि हम सिर्फ न्याय चाहते है, कानून की दोहरी व्याख्या नहीं चलने दी जायेगी। जिस आधार पर विधानसभा सचिवालय का दुरूपयोग कर वहां उपलब्ध दस्तावेजों को आधार बनाकर 12 वर्षो बाद दिग्विजय सिंह सहित अन्य 17 लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री के दबाव में एफआईआर दर्ज कराई गई है, उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर केन्द्रीय मंत्री तोमर, प्रदेश भाजपा उपाघ्यक्ष शर्मा और फर्जी नियुक्ति पाने वाले दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 468, 471 और 120 बी के तहत् एफआईआर दर्ज की जाए।

काफी जद्दोजहद के बाद सीएसपी सलीम खान ने कांग्रेस द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजी शिकायत को फर्जी नियुक्तियों को लेकर पहले से ही दर्ज एफआईआर की जांच प्रक्रिया में शामिल करने का लिखित आश्वासन दिया।

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, विधायक सचिन यादव, मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष पी.सी.शर्मा, पूर्व सभापति कैलाष मिश्रा, प्रदेष प्रवक्ताद्वय जे.पी.धनोपिया, रवि सक्सेना, संगीता शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोज शुक्ला, पार्षद मो.सगीर, गुड्डू चैहान, मोनू सक्सेना सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे ।

शिव परिवार सीधे कांग्रेस के निशाने पर
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज पुनः दोहराया है कि व्यापम महाघोटाले को लेकर कांग्रेस अब मुख्यमंत्री और उनके परिवार को सीधे निशाने पर लेगी, क्योंकि अपराध में समानता के बाद भी मुख्यमंत्री के विरूद्ध प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि राज्यपाल रामनरेश यादव उनके ओएसडी धनराज यादव, जेल में बंद पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, उनके ओएसडी ओ.पी.शुक्ला के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शर्मा, शुक्ला व धनराज यादव तो जेल में भी बंद है किंतु मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रेमप्रसाद की जमानत कैसे हो गई। मुख्यमंत्री और उनके परिवार के खिलाफ व्यापम घोटाले के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद है तो उन्हें क्यों बक्शा जा रहा है? कांग्रेस पार्टी इस महाघोटाले को लेकर ब्लाक स्तर पर जन-आंदोलन करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!