---------

“आप” के आत्मघाती कदम

राकेश दुबे@प्रतिदिन। आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली अभूतपूर्व जीत के तुरंत बाद सिरफुटव्वल में लग गई थी, खबरें आने लगी थीं। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में बनी आप सरकार ने जिस तरह से काम की शुरुआत की, वह उम्मीदें जगाने वाला था। मगर उसके नेता अब एक दूसरे को बाहर का रास्ता दिखाने के उपक्रम में लगे हैं| अब फिर उस बात कि उम्मीद करना ठीक नहीं है, जो पहले कभी  रही थी|

पार्टी बिजली और पानी से जुड़े अपने दो प्रमुख वादों ठेका कर्मचारियों को हटाने और अवैध झुग्गियों को तोड़ने पर 'अगले आदेश तक' रोक लगा कर कुछ नया करने संकेत देकर बड़ी समस्याओं का हल खोजने के काम पर लग चुकी है। ऐसे में अचानक पार्टी के अंदर तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाना इस पार्टी की किसी बड़ी बीमारी का संकेत है। इसमें संदेह नहीं कि 'आप' नेतृत्व तमाम विरोधाभासों के बावजूद अब तक यह दर्शाने में सफल रहा है कि उसके लिए वह मकसद सबसे ऊपर है, जिसके लिए पार्टी का गठन किया गया था। मगर, इस सार्वजनिक कलह से साफ है कि पार्टी के अंदर कई तरह के टकराव मौजूद हैं, जिन पर अब तक परदा डाले रखा गया था। चाहे पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल हों या योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण, ये सब पार्टी में आने से पहले से सार्वजनिक जीवन में रहे हैं।

अपने विशिष्ट कार्यों की बदौलत तीनों का अपना विशेष स्थान और अपनी विश्वसनीयता रही है। ऐसे में इन तीनों से अपेक्षा यही की जाती है कि पार्टी में पनपती गलत प्रवृत्तियों के खिलाफ संघर्ष जरूर करें मगर छोटी-मोटी बातों को तूल देकर एक-दूसरे को नीचा दिखाने से बचें। 'आप' के विस्तार की रणनीति और उसके पदाधिकारियों के आने-जाने को लेकर जिस तरह की षड्यंत्र नुमा बातें पिछले कुछ दिनों में सुनने को मिली हैं, वैसा तो व्यक्ति आधारित राजनीति करने वाली पार्टियों में भी नहीं होता।अभी तो पार्टी अहंकारी व्यक्तियों झुंड बनकर यह देश के सामने एक गलत मिसाल ही पेश कर रही है।

लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क  9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });