---------

सिंहस्थ में मिलेंगी सरकारी नौकरियां

भोपाल। अगले साल उज्जैन में होने जा रहे सिंहस्थ में डुबकी लगाने से न केवल मोक्ष मिलेगा, बल्कि बेरोजगारों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी। यह प्रयोग पहली बार होने जा रहा है। असल में, शिवराज सरकार ने पहली बार सिंहस्थ के लिए जिले के सरकारी विभागों में खाली पड़े सभी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

अधिकृत जानकारी के अनुसार, 44 विभागों में 2147 पद रिक्त हैं, जो कि कुल पदों का इनको चयन परीक्षा के अलावा स्थानांतरण के जरिये भरा जाएगा। सिंहस्थ की व्यवस्था में लगे अधिकारियों के मुताबिक, सिंहस्थ की व्यवस्थाओं के लिए हजारों अफसर और कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। तैयारियों के क्रम में शासन ने उज्जैन कलेक्टर से सिंहस्थ को लेकर जिले के विभिन्न विभागों में स्वीकृत और रिक्त पदों की जानकारी चाही थी। 

इसमें पता चला कि स्वास्थ्य, पीएचई, यूडीए, शिक्षा सहित 44 विभागों में तकनीकी और गैर तकनीकी विशेषज्ञों के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 5326 स्वीकृत पदों में से करीब 40 फीसदी पद वर्षों से खाली हैं। इस जानकारी को कलेक्टर ने शासन को भेज दिया है। मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने सभी विभागों को खाली भरे पदों को तत्काल भरे जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });