इंदौर। पंढरीनाथ थाना क्षेत्र में बदमाशों की छेड़छाड़ से परेशान एक इंटीरियर डिजाइनर ने विरोध किया तो लड़की के पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। आधी रात को लड़की की गाड़ी को बीच रोड पर खड़ी कर आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की तो बदमाशों के परिजन घर आकर धमका गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ नामजद शिकायत तो दर्ज कर ली, लेकिन उन्हें अभी तक पकड़ नहीं पाई है। लड़की का परिवार दहशत में है।
पंढरीनाथ पुलिस के अनुसार, कबूतर खाना में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कराया गया है। युवती ने बदमाश शिव टुंडा के चचेरे भाई दीपक नाथ, विपिन सोलंकी, आशीष और भानू पर संदेह जताया है। लड़की शुक्रवार को घर पहुंची तो गली में खड़े विपिन, आशीष और भानू ने उस पर फब्तियां कसी। लड़की ने उनका विरोध किया और घर चली गई। थोड़ी देर बाद वह अपनी सहेली को छोड़ने घर से बाहर आई तो बदमाश उसे छेड़ने लगे। इस दौरान लड़की के पिता भी आ गए तो शिव टुंडा का भाई दीपक नाथ वहां पहुंचा और जान से मारने की धमकी दी। लड़की के पिता ने मामला रफा-दफा किया। रात करीब एक बजे लड़की की एक्टिवा गाड़ी सड़क पर खड़ी कर जला दी। पीड़ित परिवार को शक है कि गाड़ी को आग बदमाशों ने ही लगाई है।
बदमाशों के परिवार की महिलाओं ने भी धमकाया
गाड़ी को आग लगाने की घटना के बाद लड़की का परिवार रात में ही थाने पहुंचा और नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसकी जानकारी दीपक के घर की महिलाओं को लगी तो उन्होंने लड़की के परिजन को घेर लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शनिवार सुबह दीपक कापिता करण नाथ भी घर आकर लड़की के पिता को धमका गया। पुलिस आरोपियों के घर पहुंची, लेकिन कोई भी पकड़ में नहीं आया।